Read in App


• Thu, 20 May 2021 8:40 am IST


200 मीटर गहरी खाई में समाया ट्रक, चालक की मौत..1 लापता


धौलछीना में सब्जी से भरा ट्रक बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में ट्रक के चालक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के वक्त ट्रक में एक और युवक सवार था, जो कि हादसे के बाद से लापता है। जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात सब्जी से भरा ट्रक हल्द्वानी से थल क्षेत्र के लिए निकला था। मंगलवार सुबह ये ट्रक जमराड़ी के कलौन क्षेत्र में गहरी खाई में जा गिरा। जिस खाई में ट्रक गिरा, वो करीब 200 मीटर गहरी है। हादसे में ट्रक के चालक को गंभीर चोट लगी थी। वो घंटों तक मौके पर ही पड़ा रहा। सुबह उधर से गुजर रहे राहगीरों की नजर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक पर पड़ी। जिसके बाद मौके पर भीड़ जुटने लगी।