विकास खंड खिर्सू के जीआईसी सुमाड़ी में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जाख, जीआईसी व कन्या उमा विद्यालय सुमाड़ी के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया।
मंगलवार को प्रधानाचार्य केएल तिवारी की अध्यक्षता में जीआईसी सुमाड़ी में आयोजित 23वें बाल प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि केशवानंद लखेड़ा ने कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने समारोह परिषद के संयोजक अखिलेश चंद्र चमोला के इस कार्य को छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणादायी बताया। समारोह में हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली कामना भंडारी, हर्षित मुयाल, प्रिया, मीनाक्षी, चारूलता, सुमित भंडारी, सृष्टि तड़ियाल, किरन गुर्साइं, बबली, अभय भंडारी को मेडल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मोहत भंडारी, आशा डिमरी, कविता शर्मा, शंकर सिंह भंडारी आदि मौजूद थे।