Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 15 Jun 2022 2:00 pm IST


छत्तीसगढ़ः 104 घंटों तक बोरवेल में अटकी रही राहुल की जिंदगी, NDRF और SDRF की मदद से निकाला गया बाहर


छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में बोरवेल में फंसे राहुल को आखिरकार 100 घंटे बाद रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए बाहर निकाल लिया गया। पूरे 5 दिनों तक कड़ी मशक्कत के बाद 11 वर्षिय राहुल को बाहर निकाल लिया गया।

एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम दिन रात करते हुए राहुल को बाहर निकला लिया है। वहीं छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने राहुल के सकुशल बाहर निकलने पर ट्वीट किया।

उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, "सभी की प्रार्थनाओं और बचाव दल के अथक, समर्पित प्रयासों से, राहुल साहू को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। हमारी कामना है कि वह जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।"