9/11 के हमलों के दौरान अपने दृष्टिहीन मालिक को 78 मंज़िल नीचे लेकर आई थी कुतिया
रोज़ेल नामक एक गाइड कुतिया 9/11 के आतंकी हमलों के दौरान अपने दृष्टिहीन मालिक माइकल हिंगसन को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के नॉर्थ टॉवर की सीढ़ियों से 78 मंज़िल नीचे उतार लाई थी। इसके बाद वह माइकल को उनके एक दोस्त के घर ले गई। आज से 20 साल पहले हुए इन हमलों में करीब 3,000 लोगों की मौत हुई थी।