Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 9 Feb 2024 4:18 pm IST


सड़कों, पुल के लिए तहसील में प्रदर्शन


धारचूला (पिथौरागढ़)। तल्ला मल्ला ग्राम प्रधान और दीलिंग दारमा दारमा संघर्ष समिति और व्यास जनजाति संघर्ष समिति के बैनर तले विभिन्न संगठनों ने विभिन्न मांगों को लेकर तहसील परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने सोबला पुल, ग्राम दर के घटखोला सड़क मार्ग, ग्राम चल झूला, ग्राम सेला में मोटर पुल और ग्राम उमचिया से वतन तक पुल बनाने की मांग की।बृहस्पतिवार को विभिन्न संगठन के लोग धारचूला तहसील पहुंचे और एसडीएम मनजीत सिंह को ज्ञापन सौंपकर धरना-प्रदर्शन किया। एसडीएम ने बताया कि उनकी मांगों को लेकर बीआरओ और लोनिवि के अधिकारियों के साथ बैठक की गई है। बीआरओ के अधिकारी ने बताया कि सोबला पुल का कुछ सामान विदेश से मंगाया जा रहा है।वैकल्पिक व्यवस्था के लिए बैली ब्रिज का विचार किया जाएगा। लोनिवि के अधिकारियों का कहना है कि ग्राम पंचायत चल में झूलापुल के लिए डीपीआर बनाई जा रही है। ग्राम पंचायत सेला में वर्ल्ड बैंक के माध्यम से 13 करोड़ की लागत से मोटर पुल बनाया जाएगा। धरना देने वालों में अशोक नबियाल, नारायण दरियाल, पूरन सेलाल, पूरन ग्वाल, दिनेश चलाल, कृष्णा गर्ब्याल, दिनेश बंग्याल, छोरी देवी, मनोज नगन्याल, सुनीता मार्छाल, विंद्रा देवी, धीरा ग्वाल, मनोज ग्वाल, मुकेश ग्वाल आदि थे।