Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 24 May 2023 2:33 pm IST


सड़क पार कर रहे नाना - नातिन को लोडर ने कुचला... मौत


प्रेम नगर थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां सड़क पार कर रहे बुजुर्ग नाना और मासूम नातिन को लोडर ने कुचल दिया. दोनों को गंभीर हालत में पास के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई.पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यूपी के बिजनौर जिले की रहने वाले 60 साल के अमर सिंह देहरादून के झाझरा में रहते हैं. इन दिनों स्कूलों की छुट्टियों की वजह से अमर सिंह की बेटी और उनकी 8 साल की नातिन आरुषि भी उनके पास ही आ रखी हैं. बताया जा रहा है कि मंगलवार 23 मई की रात को अमर सिंह और उसकी नातिन आरुषि घर से कुछ सामान लेने के लिए निकले थे. तभी झाझरा में सड़क पार करते समय लोडर ने उन्हें कुचल दिया.