चंपावत : गोलू मंदिर में सात दिवसीय शिवमहापुराण कथा का शुभारम्भ हुआ। इस दौरान महिलाओं ने गोलू मंदिर से नागनाथ होते हुए बालेश्वर मंदिर तक कलश यात्रा निकाली। बुधवार को चम्पावत के गोलू मंदिर में शिवमहापुराण कथा का श्री गणेश किया गया। मूलपाठ कर्ता हरीश पांडे ने गणेश पूजन,मातृका पूजन,नवगृह पूजन कलश स्थापना आदि धार्मिक अनुष्ठान संपन्न करवाये। यजमान अशोक नाथ, देव नाथ,महेंद्र कार्की रहे। इसके बाद महिलाओं ने पारम्परिक परिधान में मंदिर परिसर से कलश यात्रा निकाली। बालेश्वर में जलाभिषेक किया। बाद में बालेश्वर कुंड से जल भर कर कलश यात्रा गोलू मंदिर पहुंची। कथा वाचक कपिल महाराज जी ने कथा वाचन शुरु किया । शुभारम्भ समारोह के दौरान गणेशनाथ, दिनेश नाथ,जगदीश नाथ, सुमित नाथ पुजारी,देवीलाल वर्मा, मौजूद रहे।