Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 16 Jan 2023 11:09 am IST


नकल करने वालो को सीएम धामी की चेतावनी, कही ये बड़ी बात


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने दो दिवसीय दौरे पर खटीमा पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. वहीं, सीएम धामी ने पटवारी पेपर लीक मामले पर बयान दिया. सीएम धामी ने कहा पटवारी पेपर लीक मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा सरकार जल्द ही प्रदेश में सख्त नकल विरोधी कानून लाने की तैयारी कर रही है.इस दौरान सीएम धामी ने कहा दोबारा परीक्षा आयोजन में पहले परीक्षा में भाग लेने वाले किसी भी छात्र से शुल्क नहीं लिया जाएगा. साथ ही सभी छात्रों की रोडवेज की बस में आने जाने का किराया भी नहीं लिया जाएगा. दरअसल, मुख्यमंत्री धामी खटीमा में आयोजित उत्तरायणी कौथिग मेले में प्रतिभाग करने पहुंचे थे. जहां मेला आयोजकों ने ब्रह्मकमल टोपी पहनाकर सीएम धामी का स्वागत किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मेला आयोजकों और मेले में उपस्थित आम जनता को मकर सक्रांति की बधाई दी. साथ ही सीएम धामी ने लोगों को भी संबोधित किया.