Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 6 Sep 2024 4:47 pm IST


जेजेएम के तहत जल संयोजन देने में पौड़ी जिला अव्वल


पौड़ी। जल जीवन मिशन (जेजेएम) के तहत पेयजल कनेक्शन (व्यक्तिगत) देने के मामले में पौड़ी जनपद ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। जिले में अभी तक 1,10,721 कनेक्शन जा चुके हैं। जो कि लक्ष्य का 99.99 प्रतिशत है। वहीं, योजना के दूसरे चरण में जिले ने करीब 96.70 फीसदी लक्ष्य प्राप्त कर लिया है।
 
विभाग के मुताबिक जिले में जेजेएम के तहत 1,10,723 के सापेक्ष 1,10,721 कनेक्शन दिए जा चुके हैं। जबकि महज दो कनेक्शन जल निगम कोटद्वार शाखा की ओर से दिए जाने हैं। रिपोर्ट के अनुसार पौड़ी जिला 99.99 प्रतिशत के साथ सबसे आगे है। स्वजल परियोजना प्रबंधक दीपक रावत ने बताया कि जेजेएम के तहत प्रथम व द्वितीय चरण का कार्य जिले में करीब 99 फीसदी होने वाला है। जल्द ही सौ फीसदी प्राप्त कर लिया जाएगा।