Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 21 May 2023 7:29 pm IST

खेल

MI ने SRH को आठ विकेट से हराया, कैमरन ग्रीन ने 47 बॉल पर जड़ा शतक; प्लेऑफ क्वालिफिकेशन के लिए RCB की हार जरूरी


स्‍पोर्ट्स डेस्‍क: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में लीग स्‍टेज के 69वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराया है। वानखेड़े स्टेडियम पर टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी हैदराबाद ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 200 रन बनाए। पहली पारी में आकाश मधवाल ने 4 विकेट लिए।

इसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 18 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 201 रन बना लिए। मुंबई की ओर से कैमरन ग्रीन ने इस सीजन का सबसे तेज शतक (47 बॉल पर 100 रन) जड़ा और रोहित शर्मा ने 56 रन बनाए। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 25 रन और ईशान किशन ने 14 रन का योगदान दिया। वहीं, हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार और मयंक डागर को एक-एक विकेट मिले।

रोहित शर्मा ने मुंबई के लिए पूरे किए 5000 रन

MI के कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरी पारी में 34वां रन लेने के साथ ही मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी के लिए 5000 रन पूरे कर लिए। इसके अलावा उनके IPL में 6100 से ज्यादा रन हैं, लेकिन बाकी रन उन्होंने डेक्कन चार्जर्स फ्रेंचाइजी के लिए बनाए हैं। रोहित ने 33 बॉल पर अपनी फिफ्टी भी पूरी की, जो इस सीजन उनकी दूसरी फिफ्टी है।

मुंबई कैसे पहुंचेगी प्लेऑफ में?

SRH पर जीत के बाद मुंबई इंडियंस 16 पॉइंट्स के साथ नंबर-4 पर पहुंच गई, लेकिन उन्हें प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए लीग स्टेज के अंतिम मैच में RCB की हार का इंतजार होगा। या फिर अगर बारिश के कारण मैच रद्द हो गया तो भी मुंबई क्वालिफाई कर जाएगी। बेंगलुरु के जीतने पर मुंबई बाहर हो जाएगी।