उत्तराखण्ड एसटीएफ द्वारा वन्य जीव जन्तू के अंगो की अवैध तस्करी में लिप्त तस्करों के खिलाफ गिरफ्तारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में उत्तराखण्ड स्पेशल टास्क फोर्स को सूचना प्राप्त हुई कि जनपद उधम सिंह नगर के रुद्रपुर क्षेत्र में चार तस्कर वन्य जीव जन्तू के अंगो की तस्करी करने की फिराक मे है। उक्त सूचना पर स्पेशल टास्क फोर्स व वन विभाग रुद्रपुर टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए रुद्रपुर स्थित रामपुर रोड से काशीपुर रोड अभियुक्त 1. करनैल सिंह उर्फ काली पुत्र योगेंद्र सिंह निवासी ग्राम झगड़ पुरी, थाना गदरपुर,जिला उधम सिंह नगर । 2. राजकुमार पुत्र रायपाल सिंह, निवासी ग्राम असमत गंज सरगन खेड़ा, थाना अजीब नगर, जिला रामपुर उत्तर प्रदेश। 3. रविंद्र सिंह उर्फ लव गुरु पुत्र विरसा सिंह निवासी आरसन पाटसन, थाना स्वार, जिला रामपुर उत्तर प्रदेश। 4. किशन सिंह पुत्र डांसिंग निवासी बिंदुखत्ता, थाना लाल कुआं जिला नैनीताल को 01 हाथी दांत (वजन 11 किलो) व एक स्विफ्ट कार संख्या संख्या UK07 L 5531 के साथ गिरफ्तार किया गया।