उत्तरकाशी में ऑल वेदर रोड निर्माण के दौरान गांव के रास्ते पेयजल लाइन व सिंचाई नहर क्षतिग्रस्त होने के विरोध में शुक्रवार को ग्रामीणों ने हाईवे जाम किया।
ऑल वेदर रोड निर्माण के दौरान क्षतिग्रस्त सड़क, पेयजल लाइन व सिंचाई नहर को अभी तक ठीक नहीं किया गया है। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।यात्रियों के साथ ग्रामीणों की नोक-झोंक भी हुई।पुलिस-प्रशासन जाम स्थल पर मौजूद रहा, लेकिन स्थानीय प्रशासन का कोई भी अधिकारी सुबह 11 बजे तक जाम स्थल पर नहीं आया। उसके बाद तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान मौके पर पहुंचे और लिखित आश्वासन दिया। तब जाकर ग्रामीणों ने जाम खोला। नुकसान का जायजा लेने के लिए टीम आगामी 23 अगस्त को गांव में पहुंचेगी।