बागेश्वर: उपजाऊ जमीन के अधिग्रहण की सुगबुगहाट से द्यांगण के ग्रामीणाों में रोष व्याप्त है। नाराज ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इसमें चेतावनी दी कि बगैर उनकी अनुमति के उनकी जमीन पर अधिग्रहण करने का प्रयास किया गया तो आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।ग्राम प्रधान दीप कठायत के नेतृत्व में द्यांगाण के ग्रामीण मंगलवार को जिला मुख्यालय में एकत्रित हुए। यहां जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होंने अपनी समस्या का एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि उनके संज्ञान में आया है कि जिला जजी बागेश्वर द्वारा उनकी जमीन को अधिग्रहण किया जा रहा है। जिसका वह विरोध करते हैं। इसी खेती से वह अपने बच्चों को भरण-पोषण कर रहे हैं। इसके अलावा जानवरों के चारे की व्यवस्था भी इसी जमीन से होती है। उन्होंने जिला जजी के प्रस्तावित आवास अन्यत्र बनाने की मांग की है। यदि जबरन उनकी जमीन कब्जाई गई तो आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।