Read in App


• Wed, 28 Feb 2024 4:11 pm IST


एक महीने से बंद पड़ा सीटी स्कैन मशीन लगाने का काम


बागेश्वर। जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन स्थापित होने की आस लगाए बैठे लोगों का इंतजार बढ़ता जा रहा है। एक महीने से सीटी स्कैन मशीन स्थापित करने का कार्य रुका पड़ा है।वर्ष 2021 में बागेश्वर के तत्कालीन विधायक चंदन राम दास ने सीटी स्कैन मशीन की आवश्यकता को देखते हुए विधायक निधि से सीटी स्कैन मशीन स्थापित करने का प्रस्ताव स्वास्थ्य विभाग के सामने रखा था। वर्ष 2022 में विश्व बैंक ने जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन स्थापित करने के लिए पांच करोड़ की राशि स्वीकृत की थी।लंबी जद्दोजहद के बाद कार्यदायी संस्था ईएचआई इंटरनेशनल प्रालि ने दिसंबर में सीटी स्कैन मशीन लगाने का काम शुरू किया। जनवरी में सीटी स्कैन मशीन स्थापित हो जानी थी, लेकिन जनवरी से सीटी स्कैन मशीन स्थापित करने का काम रुका पड़ा है। सीटी स्कैन कक्ष में ताला लगा है। जिस गति से मशीन स्थापित करने का कार्य हो रहा है, उसको देखते हुए सीटी स्कैन मशीन स्थापित होने में अभी काफी समय लगने की संभावना है।