Read in App


• Sun, 30 May 2021 4:27 pm IST


मसूरी:मनीष गोनियाल ने लोगों के घरों को किया सेनेटाइज


मसूरी -कोरोनकाल में लगातार लोगों की सेवा में जुटे समाजसेवी मनीष गोनियाल ने मंसूरी विधानसभा में अब सेनेटाइजेशन करने का जिम्मा उठाया है। मनीष गोनियाल ने नगर निगम के सहयोग से बिष्ट गांव,भारत वाला,सिंघली गांव समेत अन्य क्षेत्रों में सेनेटाइजेशन अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने खुद लोगों के घरों को सेनेटाइज किया। मनीष का कहना था कि क्योंकि ये क्षेत्र शहर से काफी दूर है जिस कारण आम सुविधाएं यहां तक नही पहुंच पाती जिसको देखते हुए उन्होंने मेयर सुनील उनियाल गामा से इन क्षेत्रों को सेनेटाइज किये जाने के लिए निवेदन किया था जिस पर मेयर ने एक वाहन इस क्षेत्र में भेजा जिसके बाद इन क्षेत्रों में दवाई का छिड़काव किया गया। मनीष गोनियल ने बताया कि आगे भी मंसूरी विधानसभा के क्षेत्रों में दवाओं का छिड़काव किया जाएगा। इसके अलावा वे इस कोरोनकाल में सैकड़ों लोगों को राशन किट भी वितरित कर चुके है साथ ही मास्क,सेनेटाइजर, बूस्टर,ग्लब्स,स्टीमर आदि भी लोगों तक पहुंचा रहे है।मनीष का कहना था कि उनके पास लगातार लोगों के फ़ोन आ रहे है जिस पर वे लोगों की यथासंभव मदद कर रहे है और आगे भी करते रहेंगे।