योग विज्ञान विभाग सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा की अष्टम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आओ हम सब योग करें अभियान के अंतर्गत निःशुल्क योग शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। योग विज्ञान विभाग के प्रशिक्षक चंदन लटवाल के विभिन्न शैक्षिणिक संस्थानों में निशुल्क योग शिविर आयोजित कर योगाभ्यास करा रहे हैं। नगर के विभिन्न महोल्लों समेत स्कूलों में योग शिविर आयोजित किया गया। जिसमें प्रशिक्षकों ने लोगों को योग की विभिन्न क्रियाओं का अभ्यास कराया। योग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नवीन भट्ट ने बताया कि 21 जून को इस अभियान का समापन एवं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का भव्य आयोजन विश्वविद्यालय के सिमकनी मैदान में होगा। जिसमें नगर के सभी विद्यालयों को आमंत्रण पत्र प्रेषित किये जा रहे हैं।