टिहरी : टिहरी बांध की विशालकाय झील में बोटिंग और साहसिक खेलों का लुप्त उठाने के लिए गर्मी के सीजन में देश के विभिन्न हिस्सों से पर्यटक पहुंचते हैं। इस साल मौसम की बेरुखी के चलते चारधाम यात्रा के साथ टिहरी बांध की झील में बोटिंग पर भी मौसम का असर दिखा है। आने दिनों में मौसम साफ रहा तो टिहरी बांध की झील में पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद है।मैदानी इलाकों में जैसे-जैसे गर्मी की तपिश बढ़ती है, पर्यटक पहाड़ों की सैर करने के निकल पड़ते हैं। चारधाम यात्रा मई और जून के महीने में चरम पर होती है। साथ ही टिहरी बांध की झील में पर्यटक बोटिंग का लुप्त उठाने के बड़ी संख्या में देश के विभिन्न हिस्सों से टिहरी पहुंचते हैं। टिहरी झील में पर्यटकों के सैर सपाटे के लिए वर्तमान समय में स्पीड बोट, सामान्य बोट, बनाना राइडिंग, वाटर स्कूटर, दो पैरासेलिंग सहित कुल 103 बोटें हैं। हाल ही में पर्यटन विकास प्राधिकरण (टाडा) ने बांध की झील में पैरासेलिंग संचालन की अनुमति दी है। झील में बोटिंग संचालन करने वाले स्थानीय लोग सबसे अधिक कमाई मई और जून के महीनों में करते हैं, लेकिन इस वर्ष मौसम की बेरुखी का असर बोटिंग मालिकों के कारोबार पर भी भारी पड़ा है। बोट यूनियन के संरक्षक और संचालक कुलदीप पंवार ने बताया कि साल के मई और जून महीने में सबसे अधिक पर्यटक टिहरी झील में बोटिंग के लिए पहुंचते हैं। मई के महीने में बार-बार मौसम खराब होने के कारण अभी तक उम्मीद के मुताबिक पर्यटक नहीं आ पाया है, आने वाले दिनों में मौसम ठीक रहा तो निश्चित ही बोटिंग करने वाले पर्यटकों की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी,और उनकी अच्छी कमाई होगी।