बाजपुर। भाजपा जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के जनजाति बहुल बूथों पर 10-10 जनजाति कार्यकर्ता तैनात किए जाएंगे। इसके साथ ही टीकाकरण केंद्रों पर पर जनजाति मोर्चा की ओर से लोंगो की सहायता हेतु हेल्प डेस्क लगाये जायेंगे।शुक्रवार शाम सिंचाई विभाग के अतिथि गृह में मोर्चा की बैठक में राणा ने समाज के लोगों से योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। बाजपुर क्षेत्र में 40 बूथ जनजाति बहुल हैं। बैठक की अध्यक्षता मोर्चा के जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह और संचालन जिलामंत्री रमेश सिंह ने किया। वहां मोर्चा के प्रदेश महामंत्री दिनेश राणा, राजकुमार, रमेश, भुवन राणा, जगदीश, लाखन सिंह, जितेंद्र राणा आदि थे।