आम आदमी पार्टी उत्तराखण्ड की सोशल मीडिया टीम द्वारा उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर सोशल मीडिया पर #तीरथसरकारसौदिनबेकार (#TirathSarkar100DinBekar) कैंपेन चलाया गया।
आम आदमी पार्टी का मानना है कि तीरथ सरकार के 100 दिन उत्तराखण्ड की जनता के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहे हैं। सिर्फ उत्तराखण्ड ही नहीं देश-विदेश में भी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत अपने हास्यास्पद बयानों को लेकर और उत्तराखण्ड में कोरोना के बदतर हालातों, फर्जी कोरोना जांचों आदि के कारण सुर्खियों में रहे हैं। तीरथ सरकार के सौ दिन हर मोर्चे पर नाकामी भरे साबित हुए हैं।तीरथ सरकार उत्तराखण्ड के हित के किसी भी मुद्दे पर नीतिगत निर्णय लेने में अक्षम रही है।
सोशल मीडिया कैम्पैन से पहले "आप" कार्यकर्ताओं द्वारा अपने प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत स्थानीय गाँधी पार्क पर प्रदेश की तीरथ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर पैदल मार्च निकाला गया।