बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी फिल्म 'विक्रम वेधा' के प्रमोशन में जुटे हैं। इधर सिंगर फाल्गुनी पाठक भी लाइमलाइट में बनी हुई हैं।
दरअसल, फाल्गुनी पाठक और ऋतिक रोशन एक साथ गरबा नाइट फंक्शन में नजर आए हैं। इस दौरान दोनों ने जमकर डांस भी किया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में स्टेज पर ऋतिक रोशन और फाल्गुनी पाठक ऋतिक को गरबा के कुछ स्टेप सिखाती दिख रही हैं, इन स्टेप्स को अभिनेता रितिक रोशन दोहरा रहे हैं। इसके बाद ऋतिक ने भी अपने पॉपुलर गाने 'एक पल का जीना' का हुक स्टेप सिंगर को सिखाया। दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।