Read in App


• Sat, 1 May 2021 9:11 am IST


सेलाकुई : कोविड अस्पताल के लिए स्वास्थ्य विभाग ने देखी व्यवस्थाएं


सेलाकुई में कोविड अस्पताल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक निजी अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग से ऑक्सीजन सिलिडर व वेंटिलेटर आदि सामान उपलब्ध कराने की मांग की। उधर, क्षेत्र के विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने कहा कि कोविड अस्पताल को शीघ्र शुरू करा दिया जाएगा। सेलाकुई में कोविड अस्पताल बनाने के लिए बृहस्पतिवार को क्षेत्र के विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने जिलाधिकारी से वार्ता की थी। वार्ता में उन्होंने क्षेत्र के निवासियों की सुविधा के लिए सेलाकुई में ही एक अस्पताल बनाए जाने की अपील भी जिला प्रशासन से की थी।


इसी क्रम में जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यहां एक निजी अस्पताल का मौका मुआयना किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए सहसपुर की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. विनीता स्याना ने बताया कि अस्पताल की बिल्डिग हाल ही में बनकर तैयार हुई है, जिसमें 50 बेड का अस्पताल आसानी से संचालित हो सकता है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में चिकित्सक और अन्य स्टॉफ भी पूरा है, लेकिन कुछ संसाधनों की कमी है। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप देगा।