Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 28 May 2022 1:49 pm IST


रामजन्म के साथ कर्णप्रयाग में रामलीला शुरू


अपर बाजार में आयोजित रामलीला का आगाज राम जन्म के साथ शुरु हुआ। इस दौरान आयोजक और दर्शकों द्वारा राम स्तुति और विष्णु के साथ रामभक्त हनुमान के भजन और जयकारों का उदघोष किया गया। अपर बाजार के रामलीला मैदान में आयोजित रामलीला के पहले दिन रावण, कुंभकर्ण और विभीषण द्वारा ब्रह्मदेव की तपस्या कर वरदान हासिल करने का मंचन किया गया। इस दौरान रावण को अपनी शक्तियों पर अहंकार होने और नारद द्वारा भगवान शिव का निवास स्थान कैलाश उठाकर लंका लाने की बात पर रावण और नारद के बीच बेहतर संवादलीला का दर्शकों ने आनंद लिया। देर रात तक चली रामलीला में रावण द्वारा कैलाश उठाना, शिव का रावण पर नाराज होना के साथ ही अयोध्या में राजा दशरथ के घर राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न का जन्म का मंचन किया गया। इस दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष हरिकृष्ण भट्ट, महेंद्र गैरोला, सौरभ कांडपाल, नवीन डिमरी, संपूर्णानंद डिमरी, सोमेश खंडूड़ी, राजेश जोशी, दिनेश जोशी, अनिल खंडूड़ी, पूर्व नपा अध्यक्ष सुभाष गैरोला आदि मौजूद रहे।