Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 4 Feb 2023 2:00 pm IST


21 गांवों को जोड़ने वाली सूखीढांग-डांडा-मीडार सड़क अब तक कच्ची, डामर के इंतजार में लोग


चंपावत : पहले सड़क की कटिंग के लिए लंबा आंदोलन और अब कटिंग पूरी होने के बाद लंबा इंतजार। ये तस्वीर है सूखीढांग-डांडा-मीडार सड़क की। जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से एक रीठा साहिब के अलावा 21 गांवों को जोड़ने वाली यह सड़क अभी भी कच्ची है। तत्कालीन मुख्यमंत्री के ऐलान के तीन साल बाद भी यहां डामर शुरू नहीं हो सका है। डामर नहीं होने से लोग इस कच्ची और खराब सड़क पर खतरे के बीच आवाजाही करने को मजबूर हैं।56 किलोमीटर लंबी एसडीएम सड़क की कटिंग दिसंबर 2016 में 15 करोड़ रुपये से हुई थी लेकिन इस सड़क का 30 किलोमीटर का हिस्सा अभी भी कच्चा है। 28 फरवरी 2020 को तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चंपावत के दौरे के दौरान डामरीकरण करने का ऐलान किया था लेकिन तीन साल बाद भी डामर शुरू नहीं हो सका। शासन की मंजूरी के बाद भी अभी काम शुरू नहीं हो सका है। इस कच्ची सड़क पर पिछले साल 20 फरवरी को एक जीप हादसे में 14 लोग भी जान गंवा चुके हैं।