Read in App


• Mon, 24 Jun 2024 4:07 pm IST


हल्द्वानी पहुंची गाय-बैल की जोड़ी, लक्ष्मी विष्णु को देखने के लिए लगा लोगों का तांता


हल्द्वानी: एक गाय प्रेमी परिवार डेढ़ फुट की ऊंचाई की गाय बैल की जोड़ी लाया है. ये जोड़ी आसपास के क्षेत्रों में कौतूहल का विषय बन गयी है. कालाढूंगी रोड स्थित आदर्श नगर निवासी ज्वैलर्स कारोबारी घनश्याम रस्तोगी आंध्र प्रदेश के काकीनाडा के डॉ. कृष्णम राजू की नाड़ीपति गौशाला से माइक्रो मिनिएचर गाय-बैल की जोड़ी लेकर आए हैं.घनश्याम रस्तोगी बताते हैं कि पांच जून को वह तिरुपति बालाजी दर्शन को गए थे. उनके बेटे वेदांत के गाय पालने के शौक और डॉ. राजू की माइक्रो मिनिएचर पुंगनूर गाय को लेकर घर पर चल रही चर्चा को बल मिल गया. इसके चलते वह अपने को रोक नहीं पाए और आंध्र प्रदेश के काकीनाडा पहुंचे और डॉ. राजू से मुलाकात कर गौवंश का जोड़ा लेकर आये.करीब दो हजार किमी दूर से गौवंश का यह जोड़ा हल्द्वानी स्थित उनके घर पहुंचा तो इन्हें देखने वालों का तांता लग गया. रस्तोगी परिवार ने इन गाय-बैल का नाम लक्ष्मी विष्णु रखा है. यहां भीषण गर्मी का देखते हुए दोनों के लिए कूलर लगाया गया है. दोनों अब यहां के वातावरण के अनुकूल हो चुके हैं. घर का प्रत्येक सदस्य आध्यात्मिक है, जिससे लक्ष्मी और विष्णु को भरपूर प्यार तो मिल ही रहा है, पड़ोसियों को भी इनकी जोड़ी खूब भा रही है.