Read in App


• Fri, 16 Apr 2021 4:50 pm IST


निरंजनी अखाड़े के सचिव रविंद्र पुरी समेत 17 कोरोना संक्रमित


हरिद्वार- धर्म नगरी हरिद्वार में चल रहे महाकुंभ के बीच कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है बीती रात इसी निरंजनी अखाड़े की ओर से कुंभ के समापन की घोषणा करने वाले श्री निरंजनी अखाड़ा के सचिव और मां मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी जी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं उनके साथ ही 17 अन्य लोग भी संक्रमित पाए गए हैं हरिद्वार में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ते रहने के मद्देनजर चेकिंग और जन जागरण अभियान और तेज कर दिया है अब तक हरिद्वार में कोरोना संक्रमण के चलते एक संत की मौत हो चुकी है तथा 50 से ज्यादा अभी भी संक्रमित हैं। धर्मनगरी हरिद्वार में कोरोना का संक्रमण लगातार जारी है अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि पहले से ही कोरोना संक्रमित हैं जो ऋषिकेश स्थित अस्पताल में उपचाराधीन हैं गुरुवार को करीब छह सौ लोगों में हरिद्वार जिले के अंदर कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई थी जबकि एक महामंडलेश्वर की मौत हो चुकी है इस कुंभ मेले में सबसे ज्यादा सक्रिय संतों में शुमार निरंजनी अखाड़े के सचिव रविंद्र पुरी महाराज भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वही स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा पूरे राज्य में घोषित किए गए रात्रि कर्फ्यू को प्रभावी ढंग से लागू करने के संबंध में भी प्रशासन ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है।