Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 10 Jul 2022 4:00 pm IST


अमरनाथ यात्रा : CM धामी ने राजनाथ सिंह से की बात, प्रभावितों को मदद पहुंचाने की अपील


देहरादून: जम्मू के श्रीनगर में अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने के बाद पंचतरणी हेलीपैड आर्मी बेस कैंप में फंसे उत्तराखंड के 12 यात्रियों को सेना ने एयरलिफ्ट कर श्रीनगर आर्मी कैंप में सुरक्षित पहुंचा दिया है. वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बातचीत की है. रक्षा मंत्री ने भी हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अमरनाथ यात्रा मार्ग पर हुई दुर्घटना पर दुख जताते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति की ईश्वर से कामना की. उन्होंने ईश्वर से मृतकों के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में शक्ति प्रदान करने की भी कामना की है.मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अमरनाथ में फंसें लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं. प्रभावितों को हर संभव मदद दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से फोन पर वार्ता कर प्रभावित क्षेत्र में प्रभावितों को हर संभव मदद पहुंचाने का अनुरोध किया.वहीं, सीएम धामी ने शनिवार को अमरनाथ में फंसे उत्तराखंड के 12 तीर्थयात्रियों से फोन पर बात भी की. बता दें कि शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा क्षेत्र में बादल फटने से 16 लोगों की मौत हो गई. 40 तीर्थयात्री लापता हैं. सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. उधर, माउंटेन रेस्क्यू टीम लापता लोगों की तलाश में जुटी है