Read in App


• Mon, 31 May 2021 1:34 pm IST


ओलावृष्टि से खड़ी फसल हुई बर्बाद


उत्तरकाशी-मोरी ब्लाक के जखोल न्याय पंचायत के गांवों में भारी ओलावृष्टि होने से ग्रामीणों की खड़ी फसल को भारी नुकसान हुआ है। ओलावृष्टि के कारण सेब, आलू व गेहूं की फसल बर्बाद होने से काश्तकारों के सामने आजीविका का संकट उत्पन्न हो गया है। विकासखंड मोरी के जखोल, सुनकुंडी, धारा, पाव, सिरगा आदि गांव में शनिवार शाम को भारी ओलावृष्टि से काश्तकारों के सेब, आलू व गेहूं की फसल को क्षति पहुंची है। जखोल गांव के किशन सिंह रावत ने बताया कि ओलावृष्टि इतनी तेज थी कि सेब के पेड़ों की टहनियां तक टूट गई। आलू व गेहूं की फसल भी बर्बाद हो गई है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से शीघ्र क्षतिग्रस्त फसल का आंकलन कर मुआवजा देने की मांग की है।