Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 17 Oct 2021 8:00 am IST


उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 15 मार्च को हों: किशोर


शनिवार को किशोर ने कहा कि वर्तमान उत्तराखंड विधानसभा का कार्यकाल 23 मार्च 2022 को पूरा हो जाएगा। 23 मार्च से पूर्व विधानसभा का गठन संवैधानिक बाध्यता है। उत्तराखंड में मतदान अंतिम चरण में होना चाहिए। इसे 15 मार्च को कराना बेहतर होगा। उत्तराखंड की किसी भी विधानसभा के मतगणना केंद्र से नव-निर्वाचित विधायक 24 घंटे के भीतर अस्थायी राजधानी देहरादून पहुंच सकता है। 18 को परिणाम आने के बाद 20 मार्च तक सभी नव-निर्वाचित विधायक देहरादून पहुंचे सकते हैं और दो दिन बाद 22 मार्च को शपथ भी ले सकते हैं। किशोर ने कहा कि फरवरी में चुनाव कराना काफी कठिन होगा। इस महीने में उत्तराखंड में बहुत ठंड पड़ती है और मतदाता को मतदान केंद्र तक आने में बड़ी तकलीफ उठानी पड़ती है।