Read in App


• Sun, 6 Jun 2021 8:58 pm IST


श्यामपुर क्षेत्र में किया गया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन


हरिद्वार, । कोरोना महामारी के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार अपनी सेवाएं जारी रखते हए संकल्प महिला बाल विकास समिति के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को ग्राम श्यामपुर कांगड़ी के गाजीवाला में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों गरीब लोगों को स्वास्थ्य किट, सेनेटाइजर व भोजन वितरण किया गया। बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे अपर मेला अधिकारी, सचिव हरिद्वार विकास प्राधिकरण डॉ ललित नारायण मिश्र, अपर जिलाधिकारी केके मिश्र व मेला अधिकारी स्वास्थ्य डा.अर्जुन सिंह सेंगर ने गरीब लोगों को किट वितरण कर शिविर का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथियों का सुशील बड़ोला, सुनील शर्मा, गौरव शर्मा, गौरव हर्जेला ने बुके देकर स्वागत किया। अपर जिला अधिकारी केके मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि महामारी के समय लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करना व उनका सहयोग करना बहुत ही सराहनीय कार्य है।
सबको मिलकर इस महामारी का मुकाबला करना है। ताकि आमजन को कोरोना जैसी महामारी से बचाया जा सके। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के सचिव डा.ललित नारायण मिश्रा ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि साफ सफाई वह अपने स्वास्थ्य का बराबर ध्यान रखना चाहिए। कोई भी लक्षण होने पर तुरंत नजदीकी चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए। मेला स्वास्थ्य अधिकारी डा.अर्जुन सिंह सेंगर ने शिविर में पहुंचे ग्रामवासियों को दवाइयों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमें किस प्रकार दवाई लेते हुए अपने हाथों को बार-बार साफ करना चाहिए। डॉक्टर अर्जुन सिंह सेंगर ने शिविर में मौजूद लोगों को कोरोना महामारी से निपटने के उपाय भी बताए।  संकल्प महिला बाल विकास समिति की सभी अधिकारियों ने भूरी भूरी प्रशंसा की। शिविर में  सुशील बड़ौला, सुनील शर्मा, प्रियंका हजेला, ज्ञान माता पब्लिक स्कूल के प्रबंधक गौरव हजेला, हिमानी शर्मा, थानाध्यक्ष श्यामपुर अनिल चैहान आदि मौजूद रहे।