Read in App

Rajesh Sharma
• Tue, 10 Aug 2021 7:22 am IST


महोत्सव में रिया अरोड़ा व पुष्पा शर्मा चुनी गयी तीज क्वीन


हरिद्वार। हरियाली तीज के उपलक्ष में भारत विकास परिषद भेल एवं इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के संयुक्त तत्वाधान में औद्योगिक क्षेत्र स्थित श्री गुरु कृपा औषधालय में हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में अंडर 45 वर्ग में रिया अरोड़ा जबकि 45 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग में पुष्पा शर्मा तीज क्वीन चुनी गयी। मेहंदी प्रतियोगिता में मीनाक्षी जैनर ने मेहंदी क्वीन का प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। जबकि पार्षद पुष्पा शर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। हरियाली तीज कार्यक्रम को सांस्कृतिक छटा से ओतप्रोत करते हुए क्विज प्रोग्राम शिखा गुप्ता, निशा गुप्ता एवं मास्टर अयान गुप्ता ने रखा। डांस कंपटीशन में सुशीला शर्मा, शशि शर्मा, शशि गुप्ता एवं रश्मि चतुर्वेदी ने सहभागिता की। डांस कंपटीशन में रश्मि चतुर्वेदी ने प्रथम तथा शशि गुप्ता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद ने 7 नए सदस्य भी बनाए गए। आइएयू के चेयरमैन नरेश जैनर ने सभी को हरियाली तीज की बधाई देते हुए कहा कि संस्था वर्ष पर्यंत कई सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करती है। इस अवसर पर महासचिव अनिल बवेजा, संयोजक वैद्य एमआर शर्मा, गजेंद्र प्रसाद रतूड़ी, अविनाश चंद ओहरी, सुधांशु अग्रवाल, सौरव शर्मा, आदर्श पाल तोमर, आलोक गुप्ता, प्रवीण अरोड़ा सहित दोनों संगठनों के सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शाखा सचिव राजकुमार शर्मा ने किया। कार्यक्रम संयोजक मीनाक्षी जैनर, ज्योति बवेजा, पुष्पा शर्मा, रिया अरोड़ा एवं प्रवीण अरोड़ा ने आगंतुकों का अभिनंदन किया। महासचिव अनिल बवेजा एवं श्री गुरुकृपा औषधालय के संस्थापक एवं संचालक वैद्य एमआर शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।