Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 13 Aug 2022 12:00 pm IST


बागेश्वर में जंगली सुअरों का आतंक, ग्रामीणों का बाहर निकलना मुश्किल


बागेश्वर : जिले में जंगली सुअरों का आतंक देखने को मिला रहा. सुअर ग्रामीणों की फसलों को रौंद रहे हैं. इतना ही नहीं सुअर दिनदहाड़े गांव में भी घूम रहे हैं. जिससे ग्रामीण काफी खौफजदा हैं. उन्हें इन सुअरों से हमले का डर सता रहा है.बागेश्वर जिला मुख्यालय से दस किमी दूर बसा जौलकांडे सब्जी उत्पादन के लिए प्रमुख स्थान माना जाता है. यहां कई प्रकार सब्जियां उगाई जाती है. इन सब्जियों को बेचकर ग्रामीणों की आजीविका चलती है, लेकिन हर साल जंगली सुअर काश्तकारों की फसल को नुकसान पहुंचा देते हैं. इस बार भी जंगली सुअरों का आतंक देखने को मिल रहा है. इनदिनों सुअर ग्रामीणों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. जिससे ग्रामीण काफी परेशान हैं. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बीती रात भी सुअरों के झुंड ने गडेरी, अदरक और मक्के की फसल रौंदा. गांव में सुअरों के झुंड आने से किसान दहशत में हैं.