Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 14 Dec 2022 10:36 am IST

राजनीति

निर्वाचन आयोग ने परखीं निकाय चुनाव की तैयारियां, पुलिस महकमे के अफसरों के साथ किया मंथन


निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग और पुलिस महकमे के अधिकारियों की बैठक हुई।

बैठक में पुलिस की तैयारियों के साथ चुनाव की संभावित तारीखों पर चर्चा की गई। राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय में हुई बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने पुलिस की तैयारियां की जानकारी दी गयी है। कहा, विभाग की तैयारी पूरी है और पर्याप्त संख्या में पुलिस बल उपलब्ध है। 

अगर चुनाव तीन चरण में होता है तो, हर मंडल के कम से कम एक जिले का चुनाव हर चरण में होगा। वहीं दो चरणों में चुनाव के लिए सभी 18 मंडलों को दो भागों में बांटकर चुनाव कराने का खाका तैयार किया गया है।

बताते चलें कि, चुनाव की तारीखों पर फिलहाल हाईकोर्ट ने रोक लगा रखी है। ऐसे में आयोग की निगाहें  न्यायालय पर टिकी हुई हैं। न्यायालय से हरी झंडी मिली तो इसी सप्ताह चुनाव की घोषणा भी हो सकती है।