हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने देशी शराब की तस्करी कर रहे एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से देशी शराब के 50 पव्वे बरामद किए हैं। शराब तस्करी में संलिप्ल बाईक को भी पुलिस ने सीज कर दिया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। वरिष्ठ उप निरीक्षक नितेश शर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर अरोपी को गिरफ्तार किया गया है।