लक्सरः हरिद्वार के लक्सर में लक्सरी रेलवे फाटक पार करते समय एक ट्रैक्टर ट्रॉली अचानक बीच में फंस गई. ट्रॉली में ईंटे भरी हुई थी. फाटक के बीच बनी सड़क के किनारे उसका टायर धंस गया. जिसके चलते काफी देर तक रेल यातायात प्रभावित रहा. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों ने जैसे-तैसे ट्रैक्टर को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन ट्रैक्टर बाहर निकालते हुए उसका एक्सेल टूट गया. अब कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर को ट्रैक से हटा लिया गया है.फिलहाल, मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है. इस मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.