Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 25 Dec 2022 9:00 am IST


18 जनवरी बुधवार को रखा जाएगा वर्ष 2023 का प्रथम एकादशी व्रत, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि


हिंदू धर्म में एकादशी तिथि को सबसे पवित्र और फलदाई माना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु को समर्पित एकादशी व्रत रखा जाता है। बता दें आने वाले नए साल में 7 जनवरी 2023 से माघ माह प्रारंभ हो जाएगा, जिसका समापन 5 फरवरी को होगा। इस पवित्र मास में व्रत एवं त्योहारों का विशेष महत्व होता है। पंचांग के अनुसार 18 जनवरी को माघ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि के दिन षटतिला एकादशी व्रत रखा जाएगा। जिसे हिन्दू धर्म में बहुत ही फलदाई माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन स्नान-दान व श्रीहरि की आराधना करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है और सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। आइए जानते हैं कब है षटतिला एकादशी, मुहूर्त?

षटतिला एकादशी शुभ मुहूर्त 
हिंदू पंचांग के अनुसार माघ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि के दिन षटतिला एकादशी व्रत रखा जाएगा। माघ एकादशी तिथि का प्रारंभ सुबह 6 बजकर 05 मिनट पर होगा और इसका समापन अगले दिन 18 जनवरी को शाम 4 बजकर 03 मिनट पर हो जाएगा। उदया तिथि के अनुसार षटतिला एकादशी व्रत 18 जनवरी 2023, बुधवार के दिन रखा जाएगा।

षटतिला एकादशी पूजा विधि 
नारदपुराण में बताया गया है कि षटतिला एकादशी के दिन जातक को ब्रह्म मुहूर्त में उठकर पानी में तिल मिलाकर स्नान करना चाहिए और भगवान विष्णु का स्मरण करते हुए व्रत का संकल्प लेना चाहिए। तत्पश्चात एक चौकी पर भगवान विष्णु की प्रतिमा अथवा तस्वीर स्थापित करें। गंगाजल में तिल मिलाकर पूजा स्थल को सिक्त कर दें। इसके बाद श्रीहरि को जौ, तिल, धूप, दीप, पुष्प इत्यादि अर्पित करें और तिल से बनी मिठाई का भोग लगाएं। षटतिला एकादशी के दिन दान का भी विशेष महत्व है, इसलिए किसी जरूरतमंद को तिल का दान करें।