DevBhoomi Insider Desk • Wed, 1 Dec 2021 6:01 pm IST
पौड़ी में सीएम धामी ने कई योजनाओं का किया शिलान्यास
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज पौड़ी दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी युवा मोर्चा की अभिनंदन रैली में शिरकत की. इस रोड शो और बाइक रैली के जरिए जनता से बीजेपी की झोली में वोट देने की अपील भी की. सीएम धामी ने रामलीला मैदान में करोड़ों रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. उन्होंने नवनिर्मित जिला कलेक्ट्रेट भवन का भी शुभारंभ भी किया. साथ ही उन्होंने महिला स्वयं सहायता समूहों को चेक भी वितरित किए. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी दौरे के दौरान महिलाओं को महालक्ष्मी किट बांटे. इसके अलावा उन्होंने 9 महिला स्वंय सहायता समूहों को 5-5 लाख रुपए के चेक वितरित किए. उन्होंने पौड़ी में हेलीपैड निर्माण की घोषणा भी की. इस दौरान उन्होंने देवस्थानम बोर्ड को भंग करने पर सरकार को तीर्थ पुरोहितों का हितैषी बताया. सीएम धामी ने कहा कि उनके कार्यकाल में स्वरोजगार की कई योजनाएं प्रदेश में फलीभूत हो रही है. वहीं, चुनाव से पहले लिए जा रहे फैसले और ताबड़तोड़ शिलान्यास व लोकार्पण को वोट बैंक जुटाने के राजनीति से इतर इसे नियमित प्रकिया बताया.