Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 3 Nov 2022 4:42 pm IST


सालों से बदहाल पड़ा था मोटर मार्ग ! सीएम के आने की खबर पर होने लगी मरम्मत


उत्तरकाशी : बड़कोट तहसील मुख्यालय से लगा बड़कोट-तिलाड़ी मोटर मार्ग का डामरीकरण नहीं होने के कारण सालों से बदहाल पड़ा हुआ है। ऐतिहासिक महत्व के इस तिलाड़ी मोटर मार्ग की कोई सुध नहीं ले रहा है, जबकि इस क्षेत्र से जुड़े ग्रामीण लगातार इस मोटर मार्ग के डामरीकरण की मांग कर रहे हैं। अब बड़कोट में आयोजित मेले के उद्घाटन पर मुख्यमंत्री के आने की सूचना है तो बदहाल पड़े इस मोटर मार्ग के गड्ढों में विभाग द्वारा मिट्टी भर कर इतिश्री करने का काम किया जा रहा है। पांच नवंबर को बड़कोट में शरदोत्सव मेले के उद्घाटन पर मुख्यमंत्री के आने की सूचना के बाद आज इस मार्ग के गड्ढों को मिट्टी से भरने का काम किया जा रहा है। ताकि हेलीपैड तक मोटर मार्ग के गड्ढे मुख्यमंत्री को नही दिखें। और फिर दो-तीन दिनों बाद मिट्टी धुलने के बाद मोटर मार्ग की वही स्थिति हो जाएगी। सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र रावत का कहना है कि उनके द्वारा कई तथा क्षेत्र के ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा बार विभागीय अधिकारियों से डामरीकरण की मांग की गई, लेकिन कोई सुध नहीं ले रहा है।