जसपुर। राइस मिलर की ओर से चावल के बोरे गायब करने के मामले में उच्च अधिकारियों ने राइस मिलर के खिलाफ एसआईटी से जांच कराने का आदेश दिया है।
राइस मिलर पर कुछ दिन पहले ही मुरादाबाद के एआर ने 2.69 करोड़ रुपये के गबन का केस दर्ज कराया था। मोहल्ला पट्टी चौहान निवासी महेश चंद की ठाकुरद्वारा के सीमावर्ती गांव में श्री साईं नामक राइस मिल है। आरोप है कि मिल स्वामी ने सरकार के नाम पर 2 करोड़ 69 लाख 29 हजार 975 रुपयों का चावल, धान तो खरीदा, लेकिन न तो उसने धान और न ही चावल बनाकर विभाग को दिया।