महकुंभ की तैयारी जोरों से चल रही है। इसी बीच खबर आई है कि बैरागी अखाड़ों के संतो ने बैरागी संतो के लिए कैंप मे भूमि आवंटन की मांग करी है। बता दें की ये मांग संतो द्वारा मेला अधिष्ठान से कि गई है। इसी के चलते बाबा हटयोगी ने चिंता जताते हुए कहा कि 10 अखाड़ों की छावनी जब लग रही है तो, बैरागी संतो के रहने की समस्या पर ध्यान देते हुए वैष्णव संतो की छावनी भी लगनी चाहिए। साथ ही उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि वृंदावन मेले के बाद वैष्णव संत बड़ी तादाद मे हरिद्वार पहुचेंगे। जिनके रहने की व्यवस्था करते हुए मेला अनिष्ठन को जल्द ही प्लॉट आवंटन कर देने चाहिए।