पौड़ी : सतपुली पुलिस ने चेकिंग के दौरान करीब डेढ़ पेटी अवैध शराब बरामद की है। इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी सतपुली लाखन सिंह ने बताया कि पुलिस लगातार अवैध तस्करी को लेकर अभियान चला रही है। गुरुवार की रात को चेकिंग के दौरान कलेथ निवासी अज्जू से साढ़े 14 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। जिस पर आरोपी के विरुद्ध आबकारी ऐक्ट में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में कांस्टेबल अमित कुमार, होमगार्ड धर्मेंद्र सिंह शामिल थे।