चम्पावत: डीएम विनीत तोमर ने सड़क सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को संजीदा रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने दुर्घटना के नजरिए से संभावित स्थानों पर सुरक्षा के उपाय करने को कहा। डीएम ने पालाग्रस्त स्थानों से 100 मीटर पहले चेतावनी बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी स्कूलों में सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन कर छात्र छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देने को कहा। उन्होंने एनएच के अधिकारियों को मलबा डंपिंग जोन में डालने और सड़क कटिंग से हुए नुकसान की प्रतिपूर्ति शीघ्र करने के निर्देश दिए। डीएम ने चल्थी पुल निर्माण के कार्य में तेजी लाने को कहा। सड़कों में पड़े गड्ढों को भरने और पहाड़ी में लटके पत्थरों को हटाने को कहा।डीएम ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।