मौसम विभाग ने राज्य के सात जिलो में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग की पहाड़ से मैदान तक भारी बारिश की चेतावनी के बाद प्रशासन,एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन टीमें अलर्ट मोड में हैं। मौसम विज्ञानिक विक्रम सिंह ने कई जिलों में 28-29 जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 29 जुलाई को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट रहेगा। वहीं 30 जुलाई को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।