उत्तरकाशी-कोविड महामारी के दौर में विभिन्न स्वयंसेवी संगठन एवं सामाजिक कार्यकर्ता जरूरतमंदों की मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं। शनिवार को मंगल यूथ फाउंडेशन मानपुर के द्वारा थलन गांव में कोविड महामारी से प्रभावित जरूरतमंद परिवारों को राशन किट, मास्क वितरित किए। हिमालय प्लांट बैंक के प्रताप पोखरियाल ने पुलिस लाइन ज्ञानसू एवं जिला अस्पताल में गिलोय के जूस की दो हजार बोतलें निशुल्क बांटी। गणेशपुर के विनायक समूह से जुड़ी पुष्पा चौहान, राजेंद्र बुटोला आदि ने कोविड समूह उत्तराखंड के सहयोग से जिला अस्पताल के पांच कोविड वार्डों में स्टीमर उपलब्ध कराए।