Read in App


• Tue, 18 May 2021 11:30 am IST


19 और 20 मई को भारी बारिश का अलर्ट


नैनीताल-मौसम विभाग ने 19 और 20 मई को भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग देहरादून से मिली जानकारी के अनुसार पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में भारी बारिश के अलावा कुछ जगहों पर ओलावृष्टि की संभावना है। 18 मई को पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश रहेगी जबकि 19 मई को देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, उतरकाशी, चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ समेत कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। 20 मई को भी खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में तेज बारिश और मैदानी क्षेत्रों में 30 से 40 किमी प्रतिघन्टे की रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना है। सोमवार को दिनभर बादल छाए रहे जिससे तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम रहा। हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 32.2, न्यूनतम 19.4 डिग्री सेल्सियस रहा। मुक्तेश्वर का अधिकतम 22 और न्यूनतम 14.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।