भारत मौसम विज्ञान विभाग लगातार कई दिनों से पश्चिम बंगाल के खराब मौसम को लेकर चेता रहा है। बताया जा रहा है कि, बंगाल के दक्षिणी पूर्व में लो प्रेशर एरिया बन चुका है।
दरअसल, 'मोका' नाम का चक्रवात तेजी से आगे की ओर बढ़ रहा है। इसका सबसे ज्यादा असर पश्चिम बंगाल और ओडिशा में पड़ेगा, जहां पर पहले से इसे लेकर अलर्ट जारी है। वहीं मोका चक्रवात के शक्तिशाली होने की बात कही जा रही है।
बताया जा रहा है कि इसका असर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश पर भी पड़ेगा। इस दौरान भारी बारिश होगी और तेज हवाएं चलेंगी।