Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 8 Oct 2021 6:27 pm IST

वीडियो

राष्ट्रीय मिलट्री कॉलेज व स्कूलों में अब लड़कियों को भी प्रवेश



राष्ट्रीय मिलट्री कॉलेज व स्कूलों में अब लड़कियों को भी दाखिला मिल सकेगा आपको बता दें सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद हाल ही में रक्षा मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी है ।  जानकारी में बताया गया है कि अब राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज आरआईएमसी और राज्य सैनिक स्कूल में आरएमएस लड़कियों को भी प्रवेश मिल सकेगा । गौर करने वाली बात यह है कि केंद्र सरकार ने हाल ही में सुप्रीम कोर्ट को एक हलफनामा सौंपा था जिसमें केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से यह कहा था कि आरआईए सी और आरएमएस में लड़कियों को शामिल किया जाए वही केंद्र की योजना पर सुप्रीम कोर्ट में हामी भरते हुए लड़कियों को राष्ट्रीय सैनिक कॉलेज और राष्ट्रीय सैनिक स्कूलों में प्रवेश की अनुमति दी है ।  लेकिन अधिकतर लोग इस असमंजस में है कि आखिर यह पूरा मुद्दा क्या है ?  वही आज हम इस पूरी  रिपोर्ट में आपको इस पूरे मुद्दे के बारे में बताने जा रहे हैं कि आखिर राष्ट्रीय सैनिक कॉलेज और राष्ट्र सैनिक स्कूल में दाखिलो को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने क्या बदलाव किए है और इस मुद्दे से जुड़ी हर अहम जानकारी हम आपको रिपोर्ट में देने जा रहे हैं देखिए हमारी रिपोर्ट ------