Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 12 Dec 2022 2:30 pm IST


पिथौरागढ़ : बड़ालू पीएचसी में रात में नहीं मिलता इलाज, भवनों की जर्जर हालत से कर्मी खौफजदा


मूनाकोट (पिथौरागढ़) : बड़ालू क्षेत्र के लोगों को रात में अगर स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी हो जाए तो उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में किसी भी प्रकार का इलाज नहीं मिलता है। इसकी वजह बड़ालू पीएचसी के साथ ही आवासीय भवनों का लंबे समय से जर्जर हाल में होना है जिस कारण कोई भी कर्मी रात में अनहोनी के डर से अस्पताल या फिर आवासीय भवनों में नहीं रुकता है।ब्लॉक के सबसे बड़े पीएचसी बड़ालू का भवन और आवासीय भवन का निर्माण वर्ष 1977 में हुआ था। वर्ष 2006 में भवन में रंगरोगन हुआ था लेकिन मरम्मत कभी नहीं हुई। इस कारण अस्पताल भवन बेहद जर्जर हाल में पहुंच गया है जबकि आवासीय भवनों की हालत भी ठीक नहीं है। भवनों के कभी भी गिरने के भय से यहां के कर्मचारी रात में अस्पताल और आवासीय भवनों में नहीं रुकते हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अन्य लोगों ने इस समस्या को बीडीसी बैठक सहित बड़े अधिकारियों के सामने कई बार उठाई है।बड़ालू के प्रधान दिवाकर जोशी का कहना है कि इस मामले को वह कई बार बीडीसी बैठक में भी उठा चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने अस्पताल भवन को शीघ्र ठीक करने की मांग की है।