Read in App


• Tue, 21 May 2024 3:33 pm IST


साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए तीन नए बोटिंग प्वाइंट्स की होगी शुरुवात


टिहरी बांध की झील में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन ने कोटी कालोनी के बाद अब तीन अन्य स्थानों पर नए बोटिंग प्वाइंट विकसित करने की कवायद शुरू कर दी है। पीपलडाली, डोबरा पुल और सांदणा में नए बोटिंग प्वाइंट के लिए पर्यटन विभाग और टाडा (टिहरी विशेष क्षेत्र पर्यटन विकास प्राधिकरण) ने झील के ऊपर प्लेटफार्म बनाने के लिए जेटी क्रय कर दी है। उम्मीद है कि चुनाव आचार संहिता खत्म होने के बाद इन बोटिंग प्वाइंट को शुरू करने की कार्यवाही शुरू हो सकती है।


जिलाधिकारी व टाडा के सीईओ मयूर दीक्षित ने बताया कि कोटी कालोनी में वर्तमान में टिहरी झील के ऊपर एकमात्र बोटिंग प्वाइंट संचालित हो रहा है। जिसमें 100 से अधिक बोट संचालित हो रही है। सामान्य बोट के अतिरिक्त तीन पैरासेलिंग और क्रूज बोट का निर्माण अंतिम चरण में है। पर्यटकों और जनप्रतिनिधियों की डिमांड के चलते तीन नए बोटिंग प्वाइंट बनाने का निर्णय लिया गया है। इससे स्थानीय लोगों को स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। बताया कि जाखणीधार ब्लॉक के पीपलडाली के निकट, थौलधार ब्लॉक के डोबरा पुल और प्रतापनगर के सांदणा के पास नए बोटिंग प्वाइंट बनाए जाएंगे। जिला पर्यटन अधिकारी व टाडा के एसीईओ एसएस राणा ने बताया कि इन बोटिंग प्वाइंट पर झील के ऊपर प्लेटफार्म बनाने के लिए जेटी क्रय कर टिहरी पहुंच गई है। पहले चरण में पीपलडाली और डोबरा में करीब 12-12 और सांदणा के लिए 10 बोट का प्लेटफार्म बनाया जाएगा। इन स्थानों पर तकनीकी रिपोर्ट के आधार पर बोट संचालन के लिए लाइसेंस दिए जाएंगे। जिसके लिए जल्द ही निविदा आमंत्रित की जाएंगी। राणा ने बताया कि शुरूआत में तीनों बोटिंग प्वाइंट पर 2 से 3 बोट के संचालन की अनुमति देंगे। इसके बाद पर्यटन गतिविधियों बढ़ने पर कैपेसिटी की जांच कर बोट की संख्या बढ़ाई जाएगी। उम्मीद है कि चुनाव आचार संहिता समाप्त होने के बाद इन कार्यों पर तेजी से काम होना शुरू हो जाएगा।