Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 19 Oct 2021 8:00 pm IST


देहरादून में महंगा होने वाला है सफर, ऑटो-विक्रम का किराया बढ़ाने की तैयारी


कोरोना महामारी के बाद लोग अब महंगाई से परेशान हैं। मंहगाई के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार पेट्रोल-डीजल हैं। पेट्रोल-डीजल में लगी महंगाई की आग का असर अब यात्री वाहनों के बढ़े किराये तथा खाद्य सामग्री पर भी पड़ने लगा है। इस बीच देहरादूनवासियों के लिए एक और चिंता बढ़ाने वाली खबर है। पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने के बाद शहर के ऑटो और विक्रम संचालकों ने किराया बढ़ाने की मांग उठाई है। डीजल की बढ़ती कीमतों से वाहन संचालक परेशान हैं। संचालकों का कहना है कि अभी जो किराया है, उससे डीजल और बीमा का खर्चा निकाल पाना मुश्किल हो गया है। सरकार को किराया बढ़ाना चाहिए..ऑटो-विक्रम संचालकों की नजरें अब 23 अक्टूबर को होने वाली एसटीए की मीटिंग पर टिकी हैं। उनका मानना है कि एसटीए की मीटिंग में उनकी दिक्कतों पर भी जरूर ध्यान दिया जाएगा। देहरादून शहर में करीब 2300 ऑटो-रिक्शा और 794 विक्रम वाहन हैं। जिनका किराया फरवरी 2020 में बढ़ा था।