Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 23 Apr 2022 6:31 pm IST


गोष्ठी में दी खाद्यान्न योजनाओं की जानकारी


उत्तरकाशी:  खेल मैदान डामटा में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत भारतीय खाद्य निगम मण्डल देहरादून की ओर से एक जनजागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय ग्रामीणों को खाद्यान्न आपूर्ति के लिये चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।नौगांव ब्लॉक के अंतर्गत खेल मैदान डामटा में आयोजित जन जागरूकता कार्यक्रम में भारतीय खाद्य निगम के मण्डल प्रबन्धक सचिन देव एवं उप प्रबंधक प्रखर राणा द्वारा भारतीय खाद्य निगम द्वारा अन्न की पूर्ति के लिये चलाई जा रही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, अन्त्योदय अन्न योजना एवं मध्यान भोजन योजना आदि विभिन्न प्रकार की जन कल्याण कारी योजनाओं की विस्तृत रुप से जानकारियां दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रत्येक व्यक्ति को माह में पांच किलो गेहूँ या चावल निशुल्क दिया जा रहा है ।